टिकट कटने के बाद भाजपा नेता को एक और बड़ा झटका, यौन शोषण मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप…

Charges framed against Brij Bhushan Singh: टिकट कटने के बाद भाजपा नेता को एक और बड़ा झटका, यौन शोषण मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 06:10 PM IST

Charges framed against Brij Bhushan Singh: नई दिल्ली। पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत ने बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए। उन पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। कोर्ट को बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है। वहीं कोर्ट का कहना है कि बृज भूषण के खिलाफ प्रत्येक पीड़ित के संबंध में धारा 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए गए थे। अदालत का कहना है कि अदालत ने बृजभूषण को छठे पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया है।

Read more: Rasha Thadani Hot Look: राशा थडानी ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज, देखें हॉट लुक… 

Charges framed against Brij Bhushan Singh: बृजभूषण के अलावा उनके सहयोगी विनोद तोमर के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। दोनों के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। दोनों के खिलाफ 5 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर सेक्शन 354 और 354A के तहत आरोप तय होंगे। इसके अलावा दो महिला पहलवानों से उत्पीड़न के मामले में सेक्शन 506 (भाग 1) के तहत आरोप तय होंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp