ASI के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने कहा- राम के वजूद पर है नाज, श्री राम को बताया पूरी दुनिया का रोल मॉडल | Former ASI director KK Mohammed said- There is pride in the existence of Ram Told Shri Ram the role model of the whole world

ASI के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने कहा- राम के वजूद पर है नाज, श्री राम को बताया पूरी दुनिया का रोल मॉडल

ASI के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने कहा- राम के वजूद पर है नाज, श्री राम को बताया पूरी दुनिया का रोल मॉडल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : January 27, 2020/12:29 pm IST

जबलपुर । ASI के पूर्व डायरेक्टर केके मोहम्मद ने प्रभु राम को पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल बताया है। केके मोहम्मद ने कहा कि राम के वजूद पर हिंदुस्तान को नाज है। केके मोहम्मद ने ये भी कहा कि अयोध्या मामले में मुस्लिमों ने ऐतिहासिक मौका खो दिया है। केके ने कहा कि जितना मुस्लिमों को मक्का प्यारा उतना हिंदुओं को राम मंदिर से प्यार है।

ये भी पढ़ें- ब्राजील के राष्ट्रपति सहित लाखों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छ…

केके मोहम्मद ने कहा उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए जमीन छोड़ने की अपील की थी, आगे बढ़कर हिंदुओं को सौंपते जमीन तो इस मसले का और बेहतर हल निकल सकता था। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण पर उन्होंने खुशी जताई है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी सरकार करने जा रही कर्मचारियों की सैलरी में…

कम्युनिस्ट इतिहासकारों पर आरोप लगाते हुए अयोध्या मामले को विवादास्पद बनाने की बात केके मोहम्ममद ने कही।

 
Flowers