पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर लगाया दमन का आरोप, कहा- झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए तो उतरेंगे सड़कों पर

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर लगाया दमन का आरोप, कहा- झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए तो उतरेंगे सड़कों पर

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल। आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े पर FIR को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है।

पूर्व सीएम ने ट्वीट किया कि- प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही आमजन , किसानों पर भारी भरकम बिजली बिलों की मार डाली जा रही है। हमारे ब्लॉक अध्यक्ष व आगर विधायक द्वारा किसानों की इस परेशानी को उठाने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- वफादार, मददगार और रणनीतिकार…ऐसे थे कांग्रेस के ‘अहमद भाई’

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, भाजपा सरकार के इस दमनकारी रवैये पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, वह जनता की, किसानों की लड़ाई को लड़ती रहेगी।

ये भी पढ़ें- तरुण गोगोई मेरे गुरु थे: राहुल गांधी

सरकार झूठे मुक़दमे वापस ले, इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करे, अन्यथा कांग्रेस भाजपा सरकार की दमनकारी व तानाशाही पूर्ण नीति का सड़कों पर उतरकर पुरज़ोर विरोध करेगी।