पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- लॉक डाउन के दौरान शराब दुकान खोलने से महिलाएं होंगी प्रताड़ित, बिक जाएंगे गहने-बर्तन

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- लॉक डाउन के दौरान शराब दुकान खोलने से महिलाएं होंगी प्रताड़ित, बिक जाएंगे गहने-बर्तन

पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- लॉक डाउन के दौरान शराब दुकान खोलने से महिलाएं होंगी प्रताड़ित, बिक जाएंगे गहने-बर्तन
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: April 3, 2020 10:52 am IST

रायपुर: कोराना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। साथ ही सरकार ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। वहीं, दूसरी ओर आबकारी विभाग ने लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानों के संचालन के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। विभाग के ​इस फैसले पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लॉक डाउन में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि शराब दुकान खोलने से लॉकडाउन में शराब दुकान खोलना उचित नहीं होगा। लोगों के पास इस वक्त काम नहीं, गरीबों के घर गहने-बर्तन बिक जाएंगे। महिलाएं प्रताड़ित होंगी। मामले को लेकर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

Read More; प्रदेश में 50 SI को प्रमोट कर बनाया गया इंस्पेक्टर, DGP ने जारी किए आदेश..देखिए सूची

बता दें कि आबकारी विभाग ने पहले ही 7 अप्रैल तक शराब दुकान बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले शराब दुकानों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब शराब दुकानों के संचालन के लिए चर सदस्यी कमेटी का गठन किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

 ⁠

Read More: इस विदेशी खिलाड़ी ने दिया आईपीएल आयोजन का बेहतर विकल्प, टी- 20 विश्व कप में भी आ जाएगा रोमांच

गौरतलब है कि केरल में भी सरकार ने लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानों के संचालन की अनुमति दी थी। लेकिन जनता ने विरोध जताया और हाईकोर्ट मे याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया ​है। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने केरल की सभी शराब दुकानों को बंद कर दिया है।

Read More: दलदल सिवनी इलाके में ड्रग डिपार्टमेंट का छापा, 17 ड्रमों में 1400 लीटर खतरनाक हैड्रोब्रोमिक एसिड बरामद


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"