हमले को लेकर बृजमोहन ने लगाया षडयंत्र का आरोप, कहा- नक्सलियों को कैसे मिली सूचना, कटघरे में पुलिस प्रशासन

हमले को लेकर बृजमोहन ने लगाया षडयंत्र का आरोप, कहा- नक्सलियों को कैसे मिली सूचना, कटघरे में पुलिस प्रशासन

हमले को लेकर बृजमोहन ने लगाया षडयंत्र का आरोप, कहा- नक्सलियों को कैसे मिली सूचना, कटघरे में पुलिस प्रशासन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 9, 2019 5:29 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में हुए नक्सली हमले के बाद से पूरे प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। हमले के बाद पूर्व गृहमंत्री ने मीडिया से रूबरू होकर पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डीजीपी अवस्थी ने इतनी बड़ी घटना को विधायक मंडावी की गलती बता दिए। इससे षडयंत्र की बू आ रही है। जेड प्लस जनप्रतिनिधि सुरक्षा अमले की बात नहीं टालते। उन्होंने इस घटना के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- झीरम के बाद लोकतंत्र पर यह बड़ा हमला, नक्सलियों को अब गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा

बृजमोहन ने आगे कहा कि तत्काल कार्यक्रम बदला गया तो नक्सलियों को इतनी जल्दी जानकारी कैसे मिल गई। यह कतई संभव नहीं कि मना करने पर भीमा मंडावी ने रास्ता चुना होगा। थाना प्रभारी के कहने पर डीजीपी गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। 4 घंटे के भीतर इतनी बड़ी घटना को किसी जनप्रतिनिधी की गलती बता रहे हैं। जबकि महेंद्र कर्मा के पुत्र ने बताया कि उन्हें खतरे की आशंका जाहिर करते हुए रोका गया, लेकिन भीमा मंडावी को जाने दिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग से निवेदन किया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में ले। हम अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 ⁠

Read More: थमा चुनावी शोरगुल, 11 अप्रैल को 91 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

गौरतलब है कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि विधायक मंडावी को थाना प्रभारी ने उस रास्ते से जाने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"