कोरोना मरीजों को परोसे गए खाने में मिला कॉकरोच, अस्पताल में मचा हड़कंप, मरीजों ने शेयर किया वीडियो

कोरोना मरीजों को परोसे गए खाने में मिला कॉकरोच, अस्पताल में मचा हड़कंप, मरीजों ने शेयर किया वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 31, 2020 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कोविड अस्पतालों से लगातार अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही है। आज भी प्रदेश के गरियाबंद जिले के कोविड अस्पताल से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां खाने में कॉकरोच मिला है। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने किड़ा युक्त खाने का वीडियो शेयर किया है। खबर की पुष्टि सीएमएचओ ने की है।

Read More: सफाई कर्मी के बाद अब नर्सों में आक्रोश, मेकाहारा प्रबंधन को हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

मिली जानकारी के अनुसार मामला गरियाबंद के कोविड अस्पताल का है, जहां कोरोना मरीजों को परोसे गए खाने में कॉकरोच मिला है। खाने में किड़ा मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहीं, मरीजों ने कॉकरोच युक्त खाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Read More: गहलोत सरकार के विधायक जैसलमेर रवाना, सीएम ने कहा था बढ़ गई है विधायकों की कीमत

मामले की जानकारी होने पर सीएमएचओ ने वेंडर द्वारा खाना सप्लाई किए जाने की बात कही है। वहीं, सीएमएचओ ने वेंडर को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Read More: तय समय से अधिक दुकान खोलने पर 25 दुकानें की गईं सील, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी ठोका