Center is increasing MSP every year : सरकार किसानों को धान का 25 सौ रुपए से ज्यादा भुगतान करे, केंद्र प्रतिवर्ष बढ़ा रही MSP: धरमलाल कौशिक

Center is increasing MSP every year : सरकार किसानों को धान का 25 सौ रुपए से ज्यादा भुगतान करे, केंद्र प्रतिवर्ष बढ़ा रही MSP: धरमलाल कौशिक

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

Center is increasing MSP every year :  रायपुर: किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कल धान सहित अन्य फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। वहीं, समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के साथ ही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ( Dharamlal Kausik )का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: IFS officers transferred MP : प्रदेश में तीन IFS अधिकारियों के तबादले, दो जिलों के DFO बदले गए, देखें सूची

धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि MSP बढ़ाने से किसानों को लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष धान के MSP में वृद्धि कर रही है। लेकिन राज्य सरकार धान का दाम 25 सौ रुपए नहीं दे रही है, राज्य सरकार किसानों को 25 सौ रुपए से ज्यादा की राशि दें।

Read More: जिंदा नवजात बच्ची को मृत बताकर कूड़ेदान में फेंका, ​प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर

बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में धान का समर्थन मूल्य 72 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया। 2021-22 के दौरान इसका एमएसपी अब 1940 रुपए प्रति क्विंटल होगा। बैठक में दलहन, तिलहन और अनाजों के एमएसपी में खासी बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा एमएसपी तिल का बढ़ाया गया है। तिल के एमएसपी में 452 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।

Read More: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना नहीं जरूरी, केंद्र की नई कोरोना गाइडलाइन.. देखिए