गांव- गांव पहुंचाया जाएगा सरकारी नल का पानी, देना होगा बस इतना शुल्क | Government tap water will reach every village Will have to pay just this much fee

गांव- गांव पहुंचाया जाएगा सरकारी नल का पानी, देना होगा बस इतना शुल्क

गांव- गांव पहुंचाया जाएगा सरकारी नल का पानी, देना होगा बस इतना शुल्क

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : February 10, 2021/4:39 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार राज्य में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को 60 रु के शुल्क में महीने भर पानी उपलब्ध कराएगी।

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

ग्रामीण अंचल में घर-घर नलों से जल पहुंचाया जाएगा, 2023 तक प्रदेश के हर गांव के घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

शिवराज सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनान की तैयारियां शुरु की जा चुकी हैं, जल्द ही इस योजना की विस्तृत रुपरेखा पेश की जाएगी।