राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, मलेशिया में फंसे यात्रियों की सुरक्षित वापसी की रखी मांग

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, मलेशिया में फंसे यात्रियों की सुरक्षित वापसी की रखी मांग

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 03:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे में फंसे भारत के 21 लोगों को लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। दरअसल मलेशिया के क्वालालंपुर हवाई अड्डे पर भारत आने वाली फ्लाइट कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए निरस्त कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत, 64 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा…

इस फ्लाइट में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के एक परिवार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले 21 लोग शामिल हैं, जो कि हवाई अड्डे पर फंसे हैं।

ये भी पढ़ें- CORONA VIRUS, ट्रेनों के एसी कोच से हटाए गए कंबल, अब यात्रियों को ख…

राज्यपाल ने पत्र लिखकर इन नागरिकों को जल्द लाने का आग्रह किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना महामारी की वजह से भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इन परिवारों को भारत लाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए। राज्यपाल ने इस संबंध में राजभवन सचिवालय को समन्वय कर जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।