तीजा-पोला पर्व में जमक​र थिरके विधायक कुंवर सिंह निषाद, डांस देखकर मंत्रमुग्ध हो गए कार्यक्रम में उ​पस्थित लोग

तीजा-पोला पर्व में जमक​र थिरके विधायक कुंवर सिंह निषाद, डांस देखकर मंत्रमुग्ध हो गए कार्यक्रम में उ​पस्थित लोग

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघले के सरकारी आवास में शुक्रवार को परंपरिक त्योहार पोला धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल और धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ भगवान शिव और नंदीश्वर की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख और सृमद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेती-किसानी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक पोला तिहार की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ धन-धान्य से भरपूर रहे और हमारे पशुधन हमारी तरक्की में सहाय बने रहें।

Read More: दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार का नाम लगभग तय, ओजस्वी मंडावी होंगी प्रत्याशी!

इस अवसर पर कर्मा, सुआ, राउत नाचा और पंथी के नर्तक दलों की मनोरम प्रस्तुति ने तिहार में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखेर दी। वहीं, कार्यक्रम के दौरान गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपनी मनोरम प्रस्तुति पेश की। कार्यक्रम के दौरन कुंवर सिंह निषाद तीजा-पोला पर्व मनाने आए लोगों के साथ जमकर थिरके।

Read More: भोपाल रेल मंडल के कई स्टेशनों और कार्यालयों में CBI का छापा, अधिकारियों में हड़कंप

इस दौरान कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका ममता चंद्राकर के गाने ‘तोर मन कैसे लागे राजा’ में जमकर डांस किया। कुंवर सिंह का डांस देखकर यहां मौजूद कई महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता भी स्टेज पर पहुंच गए और उनके साथ डांस करने लगे।

Read More: मूक बधिर लड़की से रेप मामले में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने लिया संज्ञान, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

बता दें विधायक कुंवर सिंह निषाद पूर्व में एक छत्तीसगढ़ी कलाकार रह चुके हैं। एक कलाकार के तौर पर कुंवर सिंह निषाद ने लोकरंग अर्जुंदा सहित कई छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की संस्थाओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

Read More: शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, जारी किया संविलियन का आदेश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/n_hVwRdi-N0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>