नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल सहित इन नेताओं के पर दर्ज होगा FIR, कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर HC के ग्वालियर बेंच का आदेश

नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल सहित इन नेताओं के पर दर्ज होगा FIR, कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर HC के ग्वालियर बेंच का आदेश

नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल सहित इन नेताओं के पर दर्ज होगा FIR, कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर HC के ग्वालियर बेंच का आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 13, 2020 12:47 pm IST

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मी चरम पर है। सियासी सरगर्मी के बीच मंगलवार को हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच ने अहम मामले की सुनवाई करते हुए पॉलिटिकल कार्यक्रमों को लेकर बड़ा आदेश दिया है। ग्वालियर बेंच ने प्रदेश के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। सभी नेताओं के खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन का आरोप है। बता दें कि हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में आशीष प्रताप सिंह ने याचिका दायर करते हुए पॉलिटिकल कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की थी।

Read More: महिला सशक्तिकरण की दिशा में गोयल ग्रुफ ऑफ कंपनीज की पहल, मुख्यमंत्री भूपेश ने किया बिहान कैफेटेरिया का लोकापर्ण

मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल, सुनील शर्मा, सतीश सिकरवार, रामनिवास रावत, फूल सिंह बरैया और प्रदुमन सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। सभी नेताओं के खिलाफ कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

 ⁠

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- प्रदेश में मर्डर और अपहरण की घटनाएं बढ़ी, मरवाही उपचुनाव को लेकर कही ये बात

गौरतलब है कि इससे पहले आशीष प्रताप सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया था कि कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों को आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। साथ ही राजनीतिक कार्यक्रम की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया था, जिसमें एडवोकेट संजय द्विवेदी, एडवोकेट राजू शर्मा और एडवोकेट वीडी शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रायपुर SSP से की मुलाकात, सौंपे पुराने माफियाओं के नाम

बता दें कि तीन सदस्यीय कमेटी ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट एडवोकेट हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को सौंपी थी, जिसके बाद कोर्ट ने नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

Read More: CGPSC 2020 मेंस परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल याचिकाकर्ता रखेंगे अपना पक्ष


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"