भूपेश सरकार की नई पहल, नक्सल क्षेत्र के हाट-बाजारों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा और दवाइयां

भूपेश सरकार की नई पहल, नक्सल क्षेत्र के हाट-बाजारों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा और दवाइयां

  •  
  • Publish Date - June 18, 2019 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए भूपेश सरकार ने नई पहल की है। सीएम भूपेश बघेल ने बताया है अब नक्सल इलाकों में लगने वाले हाट बाजारों में स्वास्थ्य सुविधा और दवाइयां भी मिलेगी। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बस्तर के नक्सली इलाकों में शुरू होगी।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अंदरुनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीण भी हाट-बाजार में इलाज का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि बस्तर जैसे नक्सली क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कई बार ग्रामीणों को परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मानी आंदोलन कर रहे आदिवासियों की मांगें, शिवराज ने कहा- …तो मामा खून बहाएगा 

मरीज को इलाज के लिए आदिवासियों को उसे कंधे पर लाद कर या खाट पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाए जाने की खबरें कई बार सामने आ चु्की हैं। ऐसे में इस योजना से नक्सल इलाके के आदिवासियों खासतौर पर अंदरुनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को फायदा होगा।