Brother and sister die after drowning in Ganga river

नदी में समां गई दो मासूमों की जिंदगी, नहाने के दौरान हो गया ये बड़ा हादसा

नदी में समां गई दो मासूमों की जिंदगी, नहाने के दौरान हो गया ये बड़ा हादसा, Brother and sister die after drowning in Ganga river

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2024 / 12:44 AM IST, Published Date : May 22, 2024/10:59 pm IST

रायबरेली (उप्र): रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में भाई-बहन की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

Read More : #SarkarOnIBC24 : सियासत के अखाड़े में ‘नक्सलवाद’, क्या इस संवेदनशील विषय पर पक्ष और विपक्ष एक पिच पर नहीं आ सकते? देखिए ये वीडियो 

सरेनी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे मत्तू मजरे रालपुर गांव के रामनरेश की बेटी गुड़िया (13) एवं बेटा कृष्णा (11) मल्लाही गंगा घाट पर पहुंचे और स्नान करने लगे। उनके अनुसार गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गए। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद मां सीमा वहां पहुंची तो कपड़े नदी किनारे रखे मिले, इस पर उसने शोर मचाया।

Read More : #SarkarOnIBC24 : कॉर्टून वॉर के जरिए कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही बीजेपी, क्या वाकई इससे सियासी समीकरण होते हैं प्रभावित? 

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची एवं गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने नदी से दोनों के शव बरामद किए। थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp