अप्रैल माह से पड़ सकती है भीषण गर्मी, छग शासन ने लू-कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
अप्रैल माह से पड़ सकती है भीषण गर्मी, छग शासन ने लू-कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस साल अप्रैल से भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। इसे देखते हुए राज्य शासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापमान में औसत रूप से हुई वृद्धि के कारण इस साल भी अप्रैल महीने से तापमान के बढ़ने एवं भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है ।
ये भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह की हां भी- ना भी, कहा- राजगढ़ से लड़ना चाहता हूं चुन…
पिछले कुछ वर्षो से देखा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में अप्रैल माह से ही भीषण गर्मी पड़ती है और लू चलने की स्थिति बन जाती है। यह स्थिति जून माह तक चलती है । गर्मी और लू की संभावना को ध्यान में रखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर भीषण गर्मी के दौरान नागरिकों को लू से बचाने के संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी किए है ।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन बाजार के खेल पर सरकार की नजर, नई ई-कॉमर्स नीति से कंपनियों म…
शासन के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु लू-कार्ययोजना बनाने और पम्पलेट तैयार कर लू लगने से बचाव हेतु क्या करें, क्या ना करें का पोस्टर तैयार कर सभी ग्राम पंचायतों, विकासखण्डों, तहसीलों एवं जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है । अस्पतालों में आइशोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था करने कहा गया है।

Facebook



