अगले 5 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अगले 5 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 06:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में सावन आने से पहले मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसाा पश्चिम तट के साथ अरब सागर से तेज व नमीयुक्त दक्षिण / दक्षिण-पश्चिम हवाओं के उच्च अभिसरण तथा दक्षिण गुजरात एवं आस-पास के क्षेत्र के निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के कारणअगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में लगभग सभी स्थानों पर व्यापक वर्षा तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। 03 और 04 जुलाई को कोंकण व गोवा (मुंबई सहित) और मध्य महाराष्ट्र में एवं 04 और 05 जुलाई, 2020 को गुजरात क्षेत्रमें अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (≥20सेमी)होने की संभावना है।

Read More: अनुसूचित जाति और जनजाति के कृषि उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली, कोरोना संकट के बीच किसानों को सरकार ने दी बड़ी राहत

एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्र में स्थित है और एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका (ट्रॉफ)निचले क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वी विदर्भ तक है। इससे अगले 5 दिनों के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में लगभग सभी स्थानों पर व्यापक रूप से वर्षा होने / गरज के साथ बौछार पड़ने तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Read More: Kanpur Encounter: मेरा बेटा पकड़ा जाए जो उसका एनकाउंटर कर देना, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने कही ये बात…

छत्तीसगढ़ में यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के भीतर बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए निकली भर्ती, 30 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन