बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आरोपी श्वेता विजय जैन का बड़ा बयान, कहा- जेल से छूटने दो सब बता दूंगी
बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आरोपी श्वेता विजय जैन का बड़ा बयान, कहा- जेल से छूटने दो सब बता दूंगी

भोपाल: बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आरोपी सोमवार को आरोपी श्वेता विजय जैन को पूछाताछ के लिए इनकम टैक्स ऑफिस लाया गया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया था। श्वेता विजय जैन ने कहा है कि मुझे छूट जाने दीजिए, आपको सब बता दूंगी। ज्ञात हो कि मामले में जांच के दौरान पुलिस की टीम को श्वेता विजय जैन के बैंक लॉकर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी मिले थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों मध्यप्रदेश में बड़े हनी ट्रैप मामले का खुलासा हुआ था। मामले में पुलिस ने पांच महिलाएं श्वेता पति विजय जैन, श्वेता पति स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, आरती दयाल और छात्रा मोनिका यादव को गिरफ्तार किया था। बताया गया था कि इन महिलाओं ने मिलकर प्रदेश के कई नेताओं और प्रशासनिक अफसरों को फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूल की है।
Read More: चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को झटका, भाजपा ने भेजा 500 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस