मैं समाज का दुश्मन हूं, लॉकडाउन के बाद सड़कों पर दिख रहे लोगों के खिलाफ पुलिस का ‘शर्मिंदगी अभियान’

मैं समाज का दुश्मन हूं, लॉकडाउन के बाद सड़कों पर दिख रहे लोगों के खिलाफ पुलिस का 'शर्मिंदगी अभियान'

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 05:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

इंदौर । शहर पुलिस सुबह से ही लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है, बावजूद इसके लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इंदौर निवासी किसी ना किसी बहाने से सड़कों पर नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आप घर में रहेंगे तो 62 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के …

ऐसे जिद्दी लोगों से निपटने के लिए इंदौर पुलिस ने नया तरीका अपनाया है, जिसके तहत एक पोस्टर बनाकर लोगों के हाथ में पकड़ाया जा रहा है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि मैं समाज का दुश्मन हूं ना मैं मास्क लगाऊंगा और ना ही घर में रहूंगा।

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग में पिछले 100 दिनों से बैठे प्रदर्शनकारियों पर सख्ती, हटा…

इस तरीके से लोगों को बीच सड़क पर शर्मिंदगी महसूस करवाकर पुलिस उनकी जिम्मेदारी का उन्हें एहसास दिला रही है ।