हार के बाद इमरती देवी का बड़ा दावा, दोबारा टिकट मिला तो फिर से चुनाव लड़ूंगी, जीतूंगी भी, कहा- मैंने BJP के वोट डबल कर दिए

हार के बाद इमरती देवी का बड़ा दावा, दोबारा टिकट मिला तो फिर से चुनाव लड़ूंगी, जीतूंगी भी, कहा- मैंने BJP के वोट डबल कर दिए

हार के बाद इमरती देवी का बड़ा दावा, दोबारा टिकट मिला तो फिर से चुनाव लड़ूंगी, जीतूंगी भी, कहा- मैंने BJP के वोट डबल कर दिए
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: November 11, 2020 9:15 am IST

ग्वालियर। उपचुनावों में अधिकतर सीटों पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है।
 कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने IBC24 से खास बातचीत की है। इमरती देवी ने अपनी हार पर कहा कि कांग्रेस की सीट थी, मैंने BJP के वोट डबल कर दिए, मेरी तो जीत हुई है हार नहीं । बीजेपी को जहां से पहले 4 वोट मिलते थे, मैंने 400 वोट लाए हैं।

ये भी पढ़ें- ओडिशा में कोविड-19 के 1,220 नए मामले आए, 15 और मौतें हुईं

डबरा कांग्रेस की सीट थी, चाहे विधानसभा हो या लोकसभा कांग्रेस जीतती रही है। कुछ गलतियां मेरी भी रही होंगी, जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा है।
हार की जिम्मेदारी मैं खुद लेती हूं, मैंने कभी नहीं कहा हाथ उठाओ कसम खाओ। पांच चुनाव लड़े, ऐसे कभी नहीं कहा, दुनिया कुछ भी कहे, लेकिन मेरे लिए नरोत्तम मिश्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बहुत काम किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- बिहार : प्रदर्शन से खुश एआईएमआईएम की उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल म…

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि कहने वाले तो कहते हैं, इमरती बिकी है, मेरे साथ भितरघात हुआ है। मेरी कमी रही होगी इसलिए चुनाव हार गई, अगर पार्टी ने दोबारा से टिकट दिया, तो फिर से चुनाव लड़ूंगी जीतूंगी भी।


लेखक के बारे में