नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवान की हालत में सुधार, शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद भेजा जाएगा गृहनगर | Improvement in the condition of the injured jawan in encounter with Naxalites The dead body of the martyred soldier will be sent after the post-mortem

नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवान की हालत में सुधार, शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद भेजा जाएगा गृहनगर

नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवान की हालत में सुधार, शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद भेजा जाएगा गृहनगर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : February 19, 2020/3:58 am IST

रायपुर। सुकमा के किस्टारम के पालोडी के जंगलो में हुई नक्सली मुठभेड में घायल 2 जवानों को देर रात रायपुर लाया गया। जिसमें एक जवान रायपुर लाते समय शहीद हो गया जिसका शव पोस्टमार्टम किया गया।

ये भी पढ़ें- इश्तेहार देकर बेरोजगार युवक ने कहा- चाहिए कमाऊ दुल्हन, देशभक्ति भरी…

वहीं घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए मोवा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- स्वामीजी का विवादित ज्ञान, कहा- पीरियड के दौरान महिला के हाथ से बना…

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कोबरा की 208 बटालियन के जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए निकले थे । पलोडी के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जब तक जवान संभल पाते 2 जवानों को गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों घायलों को चॉपर से रायपुर लाया गया । रास्ते में उरलिया पश्चिम बंगाल निवासी 28 वर्षीय कनई मांजी रास्ते में शहीद हो गए। वहीं घायल इंद्रजीत सिंह का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।