छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 लाख दिव्यांग, दिव्यांग छात्रों के लिए काम करने वाले शिक्षकों ने उठाई भर्ती की मांग

छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 लाख दिव्यांग, दिव्यांग छात्रों के लिए काम करने वाले शिक्षकों ने उठाई भर्ती की मांग

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में दिव्यांग छात्रों के लिए काम करने वाले शिक्षकों ने राज्य शासन ने जल्द ही नई भर्ती करने की मांग की है। सोमवार को आरसीआई प्रशिक्षित शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों से दिव्यांग छात्रों के शिक्षक शामिल हुए।

Read More: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, भाजपा से नाराज विधायकों का कांग्रेस में स्वागत, दुष्ट आत्माओं के लिए कोई जगह नहीं

संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लगभग साढ़े 6 लाख दिव्यांग छात्र हैं, जिनके लिए मात्र 150 शिक्षक ही नियुक्त किए गए हैं, जो की बहुत कम है। इसलिए सरकार से वे मांग कर रहे हैं कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए नई भर्ती तत्काल की जाए। इस संबंध में सभी जल्द ही मु्ख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

Read More: सीएम बघेल कृषि महाविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में 109 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास