नए फार्मेट में बिजली बिल मिलना शुरु, 400 यूनिट खपत योजना का लाभ लेना है तो चुकाए बकाया

नए फार्मेट में बिजली बिल मिलना शुरु, 400 यूनिट खपत योजना का लाभ लेना है तो चुकाए बकाया

नए फार्मेट में बिजली बिल मिलना शुरु,  400 यूनिट खपत योजना का लाभ लेना है तो चुकाए बकाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: March 27, 2019 5:03 pm IST

रायपुर । राजधानीवासियों को अब नए फार्मेट में बिजली बिल मिलना शुरू हो गया है। नए फार्मेट में लोगों को 400 यूनिट तक की खपत पर मिलने वाली लाभ की राशि का पता चल सकेगा।बिजली विभाग ने बताया कि जो लोग हाफ बिजली बिल योजना का लाभ लेना है उन्हें अपने पुराने बिलों को भुगतान करना होगा। इसके बाद ही वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें-टिकट कटने से नाराज बीजेपी सांसद सपा में हुए शामिल, बीजेपी कार्यालय …

बिजली विभाग की माने तो नए फॉर्मेट में मिलने वाले बिजली बिल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिए गए हैं। नई बिजली बिलों में डीएएल समायोजन के नाम से एक पॉइंट जोड़ा गया है, जिससे 47 लाख घरेलू उपभोक्ता बचत की राशि जान सकेंगे।अधिकारियों के मुताबिक जिन उपभोक्ताओं का पहले का बिल बकाया है वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। इसका लाभ लेने के लिए उन्हें पहले के बकाया राशि चुकानी पड़ेगी उसके बाद नये फॉर्मेट के तहत लाभ ले पायेंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में