तिरुपति बिल्डकॉन के कार्यालय में आयकर का छापा, रियल स्टेट-कंस्ट्रक्शन में है बड़ा निवेश
तिरुपति बिल्डकॉन के कार्यालय में आयकर का छापा, रियल स्टेट-कंस्ट्रक्शन में है बड़ा निवेश
शहडोल। टैक्स चोरी की जानकारी पर आयकर विभाग ने शहर के तिरुपति बिल्डकॉन के कार्यालय में छापा मारा है। कारोबारी के कार्यालय में सागर, कटनी, शहडोल, जबलपुर की संयुक्त टीम दस्तवेजों को खंगाल रही है। इस कारोबारी का रियल स्टेट के साथ कंस्ट्रक्शन में बड़ा निवेश है। अभी तक की कार्रवाई में बड़े कर चोरी की खबर सामने आई है। हालांकि आयकर विभाग की ओर से अधिकृत रुप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक तिरुपति बिल्डकॉन के आधिकारिक कार्यालय में इनकम टैक्स ने छापा मारा है। कारोबारी के पार्टनरों के बारे में भी जांच कर रहे हैं। इनकम टैक्स की टीमों ने उसके घर और कार्यालय में एक साथ दबिश दी ।
ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस अधिकारियों को निर्देश- न्यायालय …
दरअसल आयकर विभाग को करोड़ों के कर चोरी की जानकारी मिली थी। इसके बाद तिरुपति बिल्डकॉन के कारोबार और उसके दस्तावेजों पर नजर रखी गई। गड़बड़ी मिलने पर छापे की कार्रवाई की गई। आयकर के अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों के साथ छापे की ये कार्रवाई की गई। आयकर की इन टीमों में सागर, कटनी, शहडोल, जबलपुर के अधिकारी भी शामिल है।

Facebook



