सीएम भूपेश बघेल की रंग लाई पहल, लॉकडॉउन के दौरान 69 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार

सीएम भूपेश बघेल की रंग लाई पहल, लॉकडॉउन के दौरान 69 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार

  •  
  • Publish Date - May 3, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। कोरोना महामारी संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए राजधानी रायपुर सहित जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजी-रोटी की समस्या नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Read More: थाने में कोरोना ब्लास्ट! 9 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इधर रायपुर में SP ऑफिस में पदस्थ ASI की मौत

निर्देशानुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से 69 हजार 521 ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा हैं।

Read More: चुनाव खत्म होते ही लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगा देश ? कई राज्यों ने की घोषणा

जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि मई माह के प्रथम सप्ताह मे जिले मे कुल 69 हजार 521 श्रमिक कार्यरत हैं। इनमें जनपद पंचायत कसडोल में 20 हजार 505, बिलाईगढ़ में 18 हजार 166, सिमगा में 12 हजार 593, बलौदाबाजार में 6 हजार 943, भाटपारा में 5 हजार 926 एवं जनपद पंचायत पलारी में 5 हजार 388 श्रमिक कार्यरत हैं।