अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस : स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सों को बताया मां- बहन का रूप

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस : स्वास्थ्य मंत्री ने नर्सों को बताया मां- बहन का रूप

  •  
  • Publish Date - May 12, 2020 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल । स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नर्सों को मां और बहन का रूप बताया है। मंत्री ने कहा कि ईश्वर जहां उपस्थित नहीं हो सकता वहां अपना प्रतिरूप भेजता है।

ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में शहीद हुआ CRPF जवान, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने किया सर…

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी नर्सेस कोरोना महामारी के समय अद्भुत कार्य कर रहीं हैं।

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह ने दिया इस्तीफा, सरकार से की वीआरएस…

कोरोना काल में डाक्टरों की तरह नर्स की भूमिका भी बेहद अहम है। अपनी जान जोखिम में डालकर नर्स मरीजों का इलाज कर रही हैं। किसी भी मरीज के सबसे ज्यादा करीब अस्पताल में नर्सेस होती हैं, ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा खतरा भी होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि मेडिकल सेवाओं में और मरीज के इलाज में नर्सेस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।