कैलाश विजयवर्गीय का बयान- सलमान खान को इज्जत बचानी होगी तो नहीं लड़ेंगे सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनाव

कैलाश विजयवर्गीय का बयान- सलमान खान को इज्जत बचानी होगी तो नहीं लड़ेंगे सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनाव

  •  
  • Publish Date - March 8, 2019 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राम मंदिर जल्दी बनना चाहिए, क्योकि लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंदौर में सुमित्रा महाजन ने मान बढ़ाया है।

विजयवर्गीय ने कहा कि सुमित्रा महाजन निर्विरोध नेता हैं। सलमान खान को अपनी इज्जत बचानी होगी तो ,सुमित्रा महाजन के आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह की तारीफ करता हुं क्योंकि वे वो विरोधी दल के नेताओं का भी बहुत सम्मान करते हैं।

यह भी पढ़ें : गुजरात में कांग्रेस विधायक ने छोड़ी पार्टी, आधा दर्जन और भी कतार में 

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में और भी नए और युवा लोगों को मौका देना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लोकसभा चुनाव में भी नए लोगों को मौका मिलना चाहिए।