मामूली बात पर कलयुगी बेटे नेे की पिता की हत्या
मामूली बात पर कलयुगी बेटे नेे की पिता की हत्या
बलरामुपर में एक बेटे ने अपने पिता की मामूली बात को लेकर हत्या कर दी…बताया जा रहा है, कि पिता कुछ दिनों से अपने बेटे को काम पर जाने के लिए कह रहा था…ताकि घर का खर्च चल सके…आज भी जब पिता ने बेटे को काम के लिए कहा तो, बेटा आग बबूला हो गया और पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी…बेटे द्वारा पीटे जाने के बाद लाचार पिता एक पेड़ के नीचे पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई..गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी…जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंची तो शव पर चोट के निशान मिले…पुलिस को शक हुआ और मृतक के बेटे से पूछताछ की तब जाकर हत्या का खुलासा हो पाया…फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



