स्वच्छता सर्वेक्षण सूची 2020 में खरगोन नगर पालिका ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल के अंदर 17वें पायदान से पहुंचा तीसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण सूची 2020 में खरगोन नगर पालिका ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल के अंदर 17वें पायदान से पहुंचा तीसरे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - January 1, 2020 / 03:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

खरगोन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में एक बार फिर मध्यप्रदेश ने देश में स्वच्छता की मिशाल पेश की है। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की सूची में खरगोन नगर पालिका को एक से दस लाख जनसंख्या वाली कैटेगरी में पूरे भारत में तीसरा स्थान मिला है। वहीं, मध्यप्रदेश में पहला स्थान मिला है। बता दें कि खरगोन नगर पालिका पिछले तीन साल से टॉप 20 की सूची में शामिल है। पिछले साल भी खरगोन 17वें स्थान पर था।

Read More: नए साल से महंगा हुआ रेल का सफर, जानिए प्रति सीट कितना अधिक करना होगा भुगतान

मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के जारी परिणाम में खरगोन नगर पालिका ने प्रथम लीग में 1768 अंक और द्वितीय लीग में 1849 अंक हासिल किए हैं। इसी कैटेगरी में प्रथम स्थान पर झारखंड के जमशेदपुर और द्वितीय स्थान पर नई दिल्ली रही।

Read More: New Year 2020: नए साल के स्वागत में छत्तीसगढ़ में मना जश्न, सेना के जवानों ने भी कहा- हवन करेंगे..हवन करेंगे