दूध लेने गई 7 साल की मासूम का अपहरण कर आरोपी ने किया ये काम, पुलिस ने बस स्टैंड में दबोचा
दूध लेने गई 7 साल की मासूम का अपहरण कर आरोपी ने किया ये काम, पुलिस ने बस स्टैंड में दबोचा
इंदौर। सात साल कि बच्ची को अगवा कर फरार हुए सिरफिरे को पुलिस ने सागर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की लेकिन सिपाहियों ने उसे बस स्टैंड में घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक साउथ गाडराखेड़ी निवासी एक फैक्टरी के कर्मचारी की सात वर्षीय बच्ची का किराए के मकान में रहने वाला संतोष पटेल ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया था।
Read More News:दो महिला पटवारियों का वीडियो वायरल, इस काम के बदले मांग रहे थे पैसा…
बच्ची के परिजन ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसी इमारत में रहता था जिसमें वे रहते हैं। उसने पहले बच्ची को दूध लेने भेजा और बहला-फुसलाकर ले गया। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस शनिवार रात सागर पहुंची और रहली से कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया।
Read More news:जिला अस्पताल के डॉक्टर पर ANM ने लगाया रेप का आरोप, शिकायत लेकर पहु…
संतोष के साथ सागर की एक लड़की भी रहती थी। दो दिन पहले वह कहीं चली गई। पूछताछ के दौरान जब यह जानकारी मिली तो पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू की कि कहीं आरोपित बच्ची को सागर तो नहीं ले गया है। उधर, बच्ची के परिजन ने भी सागर में रहने वाले रिश्तेदारों की मदद ली।
Read More news:सिंधिया के चरणों में साष्टांग दण्डवत होकर चरण वंदना करते नजर आए केब…
बस स्टैंड व आसपास तलाशना शुरू किया। सागर बस स्टैंड पर एक सिपाही ने संतोष को बच्चे के साथ देखा तो संतोष भागने लगा। सिपाही ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया। वहां बच्चे के रिश्तेदारों ने भी उसे देख लिया था। आरोपित ने कहा कि वह बच्ची को घुमाने लेकर गया था। बच्ची रास्ते में रोई तो धमकाया और चुप कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/hd8Sj6T3ljw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



