महिलाओं को भा गईं सिल्क रूट्स की साड़ियां, प्रदर्शनी में पसंद की जा रही चांदी वर्क की 2 लाख की साड़ी

महिलाओं को भा गईं सिल्क रूट्स की साड़ियां, प्रदर्शनी में पसंद की जा रही चांदी वर्क की 2 लाख की साड़ी

महिलाओं को भा गईं सिल्क रूट्स की साड़ियां, प्रदर्शनी में पसंद की जा रही चांदी वर्क की 2 लाख की साड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: February 20, 2019 10:41 am IST

रायपुर । राजधानी के तेजबहादुर भवन में सिल्क रूट्स साड़ियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में 20 राज्यों के व्यापारियों ने 60 अलग अलग स्टॉल लगाए हैं। इस प्रदर्शनी में सिल्क रूट्स की 50 वैराइटी मिल रही हैं। सभी साड़िया हैंडलूम की है और 1500 रुपए की कीमत से शुरु होकर 2 लाख रुपए तक की कीमत की साड़ियां यहां उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- फैशनेबल जैकेट्स से लगाए अपनी पर्सनालिटी में चार चांद

प्रदर्शनी में बिहार की भागलपुरी साड़ी, कोलकाता की बायलो, लिलन, जामदानी सिल्क, वाराणसी का बनारसी, रेशम, और सबसे खास कांजीवरम ब्रोकेट जो कि बैंगलुरु से बुनकर लाया गया है। इस साड़ी का खासियत ये है कि मलबरी कीड़े के रेशे और चांदी के पतले धागे से इसे बनाया गया है। कांजीवरम ब्रोकेट जिसकी कीमत 1 लाख अस्सी हजार रुपए है। इसे बनाने में 45 दिन का समय लगता है। इसकी फिनिशिंग पर खासा ध्यान दिया जाता है। प्रदर्शनी में एक साड़ी कांजीवरम टीसू भी है। इसके साथ ही 50 किस्म की साड़ियां ग्राहकों को लुभा रही हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- निया शर्मा से ले लिपस्टिक शेड्स का आइडिया

सलवार सूट की भी ढ़ेरों व्हेरायटी
साड़ियों के अलावा यहां लखनऊ का बुशरा चिकन शूट, पंजाब का पटियाला शूट, आसाम का मलवरी सिल्क, हैदराबाद का कोसा, पश्चिम बंगाल का फूलिया, मटका सिल्क और कश्मीर का राजबाग सिल्क, पश्मीना शिल्क, लद्दाख सिल्क भी ग्राहको को खूब पंसद आ रहा है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन से ही ग्राहको की भारी भीड़ यहां देखने को मिल रही है।


लेखक के बारे में