लवन को पूर्ण तहसील का दर्जा, जनचौपाल में सीएम बघेल ने किया ऐलान

लवन को पूर्ण तहसील का दर्जा, जनचौपाल में सीएम बघेल ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - October 9, 2019 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात में बलौदा बाजार जिले के लवन से आए नागरिकों के आग्रह पर लवन उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्ज देने की घोषणा की।

पढ़ें- लिंग परिवर्तन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया…

नागरिकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उप तहसील में 70 ग्राम पंचायतें हैं। अकसर नागरिकों को तहसील के कार्य से बलौदाबाजार जाना पड़ता है, लवन क्षेत्र के कई गांवों से काफी अधिक दूरी होने से ग्रामीणों को असुविधा होती है। लवन में तहसील कार्यालय खुलने से काफी आसानी होगी। लवन में कार्यालय के लिये लगभग 40 एकड़ शासकीय जमीन उपलब्ध है।

पढ़ें- डोंगरगढ़ की पहाड़ी से सेल्फी ले रहा युवक 700 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा.

मुख्यमंत्री ने नागरिकों की बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनीं और लवन को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। लवन से आए प्रतिनिधिमंडल में लवन की सरपंच श्रीमती शकुंतला साहू सहित सर्वश्री अनुराग पाण्डेय, देवीलाल बरवे, प्रताप डहरिया, मनुराम बाजरे सहित अनेक नागरिक शामिल थे।

पढ़ें- महिला के मोबाइल से निजी पलों की तस्वीरें निकाल ब्लैकमेल करने का माम…

देखें वीडियो