प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की सम्पति मिली

प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की सम्पति मिली

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 05:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा तहसील स्थित सहकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के यहां सुबह सुबह विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त उज्जैन पहुंची और जांच की कार्यवाही शुरू की।

Read More News: मामला Raipur के Queens Club का! आखिर हाउसिंग बोर्ड कब करेगी कार्रवाई? सवालों के घेरे में अधिकारी

लोकायुक्त ने प्रभारी प्रबंधक के दमदम स्थित फार्म हाउस, नलखेड़ा की जायसवाल कालोनी स्थित निवास और नलखेड़ा के बाजार में स्थित कपड़े की दुकान पर जांच शुरू की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई इस छापामार कार्यवाही में करोड़ों की सम्पति पाई गई है।

Read More News: एक आशिक ऐसा भी! गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने उसी के घर में डाल दिया डाका, जानिए पूरा मामला

लोकायुक्त के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि अभी तक 30 बीघा जमीन, सोने चांदी के जेवर, लॉकर, दमदम और नलखेड़ा में मकान, निर्माणाधीन फार्म हाउस, ट्रेक्टर, फोर व्हीलर , टू व्हीलर और नगदी मिली है जो इनकी वैध अर्जित आय से अधिक है, फिलहाल कार्यवाही जारी है।

Read More News: वायरल हुआ ड्रग्स पैडलर सम्राट का वीडियो, युवक-युवतियों के साथ डांस करता दिख रहा पैडलर