CM आवास पर चल रही मीटिंग खत्म, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- जब बैठक होती है तो सभी मुद्दों पर चर्चा होती है
CM आवास पर चल रही मीटिंग खत्म, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- जब बैठक होती है तो सभी मुद्दों पर चर्चा होती है
भोपाल। मुख्यमंत्री निवास चल रही बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ये एक रूटीन बैठक थी। यह हमारी सामान्य बैठक थी कोई दुविधा नहीं है । मंत्री मंडल विस्तार और संगठन विस्तार पर वीडी शर्मा ने कहा कि जब बैठते है तो सभी मुद्दों पर चर्चा होती है।
ये भी पढ़ें- रोहिंग्या शरणार्थियों का स्थानांतरण शुरू, मानवाधिकार समूह ने की प्रक्रिया रोकने की
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सामान्य तौर पर मिलने आते थे कोई विशेष बैठक नहीं है। संगठनात्मक चर्चा के लिए बैठे थे कुछ विशेष नहीं था। संगठन के लिए जो आवश्यक है समय पर उचित निर्णय होता है। कोई दुविधा नहीं है, दुविधा होती तो कैसे काम चलता। हम सारी दुविधाओं का समाधान करते हैं कोई दुविधा नहीं है।
ये भी पढ़ें- EWS सीटों पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने हाईकोर्ट में पेश किया
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुख्यमंत्री जब चाहेंगे शपथ दिलाएंगे।

Facebook



