पुरुष सहायता केंद्र बना आकर्षण का विषय, करीब 1 हजार लोगों ने रखी पुरुष आयोग की मांग
पुरुष सहायता केंद्र बना आकर्षण का विषय, करीब 1 हजार लोगों ने रखी पुरुष आयोग की मांग
जांजगीर।छत्तीसगढ़ के जांजगीर हाई स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जाज्वलयदेव लोक महोत्सव में 70 से अधिक स्टालों के बीच, एक स्टाल लोगों को अपनी ओर बहुत अधिक आकर्षित कर रहा है। दरअसल महोत्सव में लगे इस स्टाल का नाम है, ‘पुरुष सहायता केंद्र’. इस स्टाल को एक एनजीओ ने लगाया है। इस स्टाल के माध्यम से ‘पुरुष आयोग’ बनाने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें –11 फरवरी को भव्य रोड शो के साथ प्रियंका करेगी 2019 के लोकसभा चुनाव का आगाज
बता दें कि अभी तक करीब 1 हजार पुरुषों ने ‘पुरुष आयोग’ बनाने का मत दिया है। इन पुरुषों में नेता, अधिकारी और दूसरे क्लास वन अफसर भी शामिल हैं। स्टाल में पहुंच रहे पुरुषों ने इस कोशिश की तारीफ की है और ‘पुरुष आयोग’ बनाने की मांग का समर्थन किया है। इस एनजीओ ने पिछले साल भी महोत्सव में ऐसा स्टाल लगाया था, तब भी सैकड़ों पुरुषों ने अपना दुखड़ा सुनाया था। इस स्टाल में महिलाओं से प्रताड़ित पुरुष पहुंच रहे है और एनजीओ के संचालकों से बात कर रहे हैं और मदद मांग रहे हैं। इस पर एनजीओ द्वारा पुरुषों को काउंसलिंग दी जा रही है और ‘पुरूष आयोग’ के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –‘रोबोट रेस्तरां’ जहां रोबोट खाना भी परोसेंगे और ग्राहकों से अंग्रेजी-तमिल में बातचीत भी करेंगे
एनजीओ के संचालकों का कहना है कि महिलाओं की प्रताड़ना से परेशान पुरुषों को सम्बल देने के साथ उनके मन से असुरक्षा की भाव को दूर करना है। महिला से परेशान पुरुषों को काउंसलिंग की जाती है।उनका कहना है कि महोत्सव में मिले लोगों के सुझाव और ‘पुरुष आयोग’ बनाने के लिए समर्थन में आए लोगों के मतों से सरकार को अवगत कराया जाएगा। वे यह भी कहते हैं कि अपनी समस्या बताने वाले पुरुषों के नाम गोपनीय रखा जाता है।

Facebook



