बिना लाइन के करंट मार रहा मीटर, सैकड़ों लोगों को थमाया हजारों का बिल
बिना लाइन के करंट मार रहा मीटर, सैकड़ों लोगों को थमाया हजारों का बिल
बड़वानी । जिले के सेंधवा सब डिवीजन के गांव लंगडी मोहड़ी के दो फलियों जमरिया और ठकरालिया फलिये के 100 से अधिक परिवार के लोगों ने जनसुनवाई में एसडीएम को आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है। आवेदनकर्ताओं ने उनके घरों पर बिना कनेक्शन बिजली का बिल थमाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ियों में अब बच्चों को पौष्टिक लड्डू के साथ फल भी दिया जाएगा…
पीड़ितों ने अट्ठारह सौ से लेकर 25 सौ तक के बिजली का बिल थमाने का आरोप लगाया है। पिछले 5 माह से बिल होना बताया गया है । गांव वालों का कहना है कि उनके यहां पर सिर्फ मीटर लगे हुए हैं, जो कि छह-सात माह पहले लगाए गए थे। आवेदनकर्ताओं ने कहा फलिए गांव तक यहां बिजली का पोल नहीं आया है, ना तार है ना केबल है। यहां तक कि गांव में कभी बिजली आई ही नहीं।
ये भी पढ़ें- शहर में निकली 101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, माता के भजनों पर जमकर थिर…
ग्रामीणों के मुताबिक बिजली नहीं होने से तो शाम को ही खाना बना लेते हैं । बिजली ना होने से बच्चों को पढ़ाई में भी दिक्कत आती है। ग्रामीणों के मुताबिक मीटर लगने के बाद उन्हें कहा गया था कि जल्दी बिजली आएगी लेकिन बिजली तो नहीं आए उनके हाथों में बिल थमा दिए गए। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें 5 तारीख तक बिल जमा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों का कहना हैं कि जब बिजली का उन्होंने उपयोग ही नहीं किया तो बिल कैसे भर दें, कुछ लोगों ने घर पर सोलर लगा रखे जिसके माध्यम से बिजली का उपयोग करते हैं।
ये भी पढ़ें- सरकारी कामों में भ्रष्टाचार की खुली पोल, पहली बरसात नहीं झेल पाया ज…
वही एमपीईबी के अधिकारियों का कहना है कि इस फलिया में एलटी के बिजली के पोल नहीं है लेकिन फलिए के लोग ट्रांसफार्मर से बिजली तार के माध्यम से बिजली लेकर आ रहे थे और उसको उपयोग कर रहे थे इसलिए बिल थमाया गया है। कितने लोग अनाधिकृत बिजली का उपयोग कर रहे थे इसको लेकर सर्वे की बात बिजली अधिकारी कर रहे हैं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अगर किसी ने बिजली का उपयोग नहीं किया तो उसका बिल विड्रॉ कर लिया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CNwCxs-2TYg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



