विवादित बयान पर मंत्री डहरिया ने का स्पष्टीकरण, कहा- गलत तरीके से पेश किया जा रहा है मेरे बयान को

विवादित बयान पर मंत्री डहरिया ने का स्पष्टीकरण, कहा- गलत तरीके से पेश किया जा रहा है मेरे बयान को

विवादित बयान पर मंत्री डहरिया ने का स्पष्टीकरण, कहा- गलत तरीके से पेश किया जा रहा है मेरे बयान को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 3, 2020 4:19 pm IST

रायपुर: बलरामपुर रेप कांड को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री शिव डहरिया ने स्पष्टीकरण दिया है। मंत्री डहरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मीडिया ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है। मेरा तात्पर्य उत्तर प्रदेश के हाथरस की दुष्कर्म के बाद होने वाले घटनाक्रमों से था।

Read More: प्रदेश में बना नया चक्रवाती सिस्टम, अगले कुछ घंटों में इन स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

जारी विज्ञप्ति में मंत्री डहरिया ने कहा है कि प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मेरे द्वारा कहे गए छोटी घटना और बड़ी घटना कहने का तात्पर्य को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। राजीव भवन में आज आयोजित प्रेसवार्ता में मीडियाप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मेरे द्वारा कहे गए छोटी घटना और बड़ी घटना कहने का तात्पर्य को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरा तात्पर्य उत्तर प्रदेश के हाथरस की दुष्कर्म के बाद होने वाले घटनाक्रमों से था।

 ⁠

Read More: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का करारा प्रहार, कहा- नाटक करने पंजाब आ रहे राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश सरकार ने ना पीडिता का सही इलाज कराया और जिस तरीके से हाथरस के मामलों में सबूतों को छिपाने की कोशिश की गई और रात को शव को जलाया गया, वह बीभत्स और मानवीय है। इसके ठीक विपरीत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जैसे ही अनाचार के घटना की जानकारी मिली दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है व छत्तीसगढ़ शासन ने तत्काल कार्रवाई की है। दुष्कर्म/अनाचार कहीं भी हो मानवीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दुष्कर्म की घटना कहीं भी हो दुखद एवं मानवता के खिलाफ बड़ा अपराध है।

Read More: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का ऐलान, 144 सीटों पर RJD, तो 70 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी अपने उम्मीदवार

बता दें कि शनिवार को मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि हाथरस की घटना को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी घटना को लेकर क्यों चुप्पी साध ली है और बलरामपुर में हुई छोटी सी घटना को लेकर वे लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।

Read More: #IBC24AgainstDrugs : नशे की गिरफ्त में राजधानी, खुले आम दिन.. दहाड़े बिकता नशा, पूरी ​डीलिंग में कई बड़े नाम और कई हिस्सेदार


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"