पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर मंत्री चौबे का पलटवार, कहा- अपने चश्मे का नम्बर बदलिए, जानिए पूरा मामला
पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर मंत्री चौबे का पलटवार, कहा- अपने चश्मे का नम्बर बदलिए, जानिए पूरा मामला
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से रमन सिंह और कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि “विकास की चिड़िया” पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है? वहीं दूसरी ओर रमन सिंह के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है।
मंत्री चौबे ने रमन सिंह के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि रमन सिंह को अपने चश्मे का नम्बर बदलना चाहिए। कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। वहीं, “विकास की चिड़िया” नाम ट्विटर एकाउंट से रमन सिंह को रिट्वीट कर लिखा गया है कि नमस्कार डॉ रमन सिंह जी! मुझे सुबह हिचकी आयी थी, फोन देखा, तो पता चला आपने मुझे याद किया। बता दूं कि आजकल मैं “पनामा” वाले “अभिषाक सिंह” और नान डायरी वाली “CM मैडम” को खोजने में व्यस्त हूं, जल्द मिलती हूं। बाकि प्रदेश की जनता बता रही कि सब कुशल मंगल है,बस अपराधी घबराए हैं।
नमस्कार @drramansingh जी!
मुझे सुबह हिचकी आयी थी, फोन देखा, तो पता चला आपने मुझे याद किया।
बता दूं कि आजकल मैं “पनामा” वाले “अभिषाक सिंह” और नान डायरी वाली “CM मैडम” को खोजने में व्यस्त हूँ, जल्द मिलती हूँ।
बाकि प्रदेश की जनता बता रही कि सब कुशल मंगल है,बस अपराधी घबराए हैं। https://t.co/RNkaSnZXRF
— विकास की चिड़िया (@Vikaskichidiya) July 9, 2020
Read More: SBI खाताधारकों को रकम निकासी पर देना होगा टैक्स ! ये उपाय किया तो मिल सकती है राहत
बता दें कि रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि “विकास की चिड़िया” पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
-न सड़क
-न अस्पताल
-न स्कूल
-न कॉलेज
-न रोजगार
-न शराबबन्दी
-न समर्थन मूल्य
-न रोजगार भत्ता
-न भर्ती
-न बकाया बोनस
वो ‘चश्मा’ और ‘आईना’ कहां गया जिसमें यह सब दिखता है भूपेश बघेल जी!
Read More: 3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन पर था 1-1 लाख का इनाम
“विकास की चिड़िया” पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही है?
-न सड़क
-न अस्पताल
-न स्कूल
-न कॉलेज
-न रोजगार
-न शराबबन्दी
-न समर्थन मूल्य
-न रोजगार भत्ता
-न भर्ती
-न बकाया बोनसवो ‘चश्मा’ और ‘आईना’ कहाँ गया जिसमें यह सब दिखता है @bhupeshbaghel जी pic.twitter.com/fdAeTLVNvV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 9, 2020

Facebook



