गृहमंत्री ताम्रध्वज कल लेंगे गृह विभाग की समीक्षा बैठक, इधर SSP ने सभी थानेदारों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज कल लेंगे गृह विभाग की समीक्षा बैठक, इधर SSP ने सभी थानेदारों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है। रविवार को होने जा रही बैठक में सभी आईजी और एसपी मौजूद रहेंगे। वहीं इस बैठक में गृहमंत्री प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे। दूसरी ओर राजधानी में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए रायपुर एसएसपी ने सभी थानेदारों की बैठक ली। 

Read More News:  GST इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, 38 करोड़ की GST चोरी के मामले में कोयला कारोबारी सहित दो गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से राजधानी समेत अन्य शहरों में अपराध के कई मामले सामने आए हैं। वहीं कुछ मामलों में लापरवाही की भी शिकायत पुलिस के आला अफसरों तक पहुंची है। बात करें राजधानी की तो शहर के सरस्वती नगर इलाके में जुए का बड़ा मामला सामने आया था।

Read More News: पीएम मोदी ने भारत की वैक्सीन की रणनीति की समीक्षा, मंजूरियों और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

खुलासे के बाद पुलिस ने थाने में नए टीआई को पदस्थ किया। इसके अलावा शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर गृहमंत्री पुलिस विभाग के आला अफसरों के साथ चर्चा करेंगे। बैठक में सभी आईजी और SP मौजूद रहेंगे।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 13 कोरोना मरीजों की मौत, 1842 नए संक्रमितों की पुष्टि 

इधर SSP ने ली बैठक
राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर SSP अजय यादव सभी CSP, थानेदारों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में SSP ने नाराजगी दिखाते हुए सभी थानेदारों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Read More News:  जीरम मामले में NIA की कार्यप्रणाली पर सीएम भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, कहा- न खुद जांच कर रही है और न हमें जांच करने दे रही