भोपाल । मौसम विज्ञान विभाग ने देश के विभिन्न प्रदेशों में मानसून की आमद और रवानगी की पूर्व निर्धारित तारीख में संशोधन किया है। यह फैसला पिछले 20 वर्ष में मानसून की गतिविधियों का आकलन करने के बाद किया गया है।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले गिरफ्तार, सीएम ने दिए आरोपियों …
इसी क्रम में मानसून के आगमन की संभावित तारीख 15 जून से बढ़ाकर 22 जून और विदाई की संभावित दिनांक 20 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तय की गई है।
ये भी पढ़ें- बांद्रा स्टेशन पर भीड़ एकत्र करने के मामले में गिरफ्तारी, मजदूरों क…
मध्यप्रदेश में लगभग 50 वर्ष से मानसून के आगमन की संभावित तारीख 15 जून निर्धारित थी, लेकिन अक्सर मानसून 22 जून या उसके बाद ही दस्तक दे रहा था। पिछले 10 वर्ष में एक बार ही मानसून ने तय समय पर दस्तक दी है।