Indian Railway Fare Hike/ image source: IBC24
Indian Railway Fare Hike: दिल्ली: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। 26 दिसंबर से रेलवे किराए में बढ़ोतरी लागू होने जा रही है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार यह बढ़ोतरी चुनिंदा श्रेणियों और दूरी के आधार पर की गई है, ताकि आम यात्रियों पर न्यूनतम असर पड़े और रेलवे के राजस्व को मजबूती मिल सके।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की यात्रा करने वाले यात्रियों पर किराया बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा। यानी रोजमर्रा की छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने पर किराया बढ़ेगा।
Indian Railway Fare Hike: ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने पर प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी और एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी बेहद सीमित है और यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी।
अगर उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो 500 किलोमीटर की यात्रा करने वाले नॉन-एसी यात्रियों को करीब 10 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा। रेलवे के अनुसार इस मामूली बढ़ोतरी से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
Indian Railway Fare Hike: रेलवे मंत्रालय का अनुमान है कि किराया बढ़ने से करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। इस राशि का उपयोग रेलवे की आधारभूत सुविधाओं, ट्रेनों की सुरक्षा, रखरखाव और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा।