और भी कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, पूर्व सांसद मोघे ने बताई ये वजह
और भी कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, पूर्व सांसद मोघे ने बताई ये वजह
इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं और विधायकों के पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मांघात के विधायक ने गुरुवार को विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं आज पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे ने और भी कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने की भविष्यवाणी की है।
Read More News: ट्विटर पर फूटा दिग्विजय सिंह का गुस्सा, बोले- मेरे ट्वीट को संवेदनशील सामग्री बताकर रोक रहा
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पूर्व सांसद कृष्ण ने कहा कि और भी कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी में दम नहीं बचा है। वहीं जो नेता बीजेपी में आ रहे हैं वो अपने क्षेत्र में विकास के लिए पार्टी में आ रहे हैं। वहीं बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को पार्टी टिकट देगी।
Read More News: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को जारी की GST कंपनसेशन की राशि, मंत्री सिंहदेव बोले- मई-जून की राशि अभी भी बकाया
वहीं आगे कहा कि मालवा निमाड़ क्षेत्र के और भी विधायक कांग्रेस छोड़ सकते हैं। वहीं बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक को अपने पाले में शामिल करने के लिए बीजेपी ने कोई प्रयत्न नहीं किया है। आगे कहा कि कांग्रेस नेता अरुण यादव की पकड़ निमाड़ में कमजोर पड़ रही है।उनके पिता दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की तरह उनकी पकड़ नहीं हैं। यहां से भी नेताओं और कार्यकर्ता जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Read More News: रायपुर के पॉश इलाके में पुलिस की दबिश, संदिग्ध अवस्था में मिले 5 लड़के और 4 लड़कियां

Facebook



