शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के 60 से अधिक कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, दो विधायक भी आए जद में

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के 60 से अधिक कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, दो विधायक भी आए जद में

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से यानि परसों से शुरू होने जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर सत्र के शुरुआत से पहले ही विधानसभा के 60 से अधिक कर्मचारी कोरोना की जद में आ गए हैं। बताया जा रहा कि आज 15 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि कल 50 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

Read More: अब जम्मू कश्मीर के लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 5 लाख तक है फ्री स्वास्थ्य बीमा

गौरतलब है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा। सत्र के दौरान विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना जाएगा, साथ ही, लव जिहाद को लेकर लाए जा रहे नए धर्म स्वातंर्त्य अधिनियम 2020 पर चर्चा होगी। इस सत्र के दौरान उपचुनाव में जीते हुए 28 विधायकों की शपथ भी होगी।

Read More: कॉलेज स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, एडमिशन के लिए मिलेगा एक और मौका, एक दिन के लिए खुलेगी लिंक