मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया बोले- दो-तीन दिन में जारी हो जाएगी उम्मीदवारों की सूची
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया बोले- दो-तीन दिन में जारी हो जाएगी उम्मीदवारों की सूची
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं, अब सभी दलों ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी करनी शुरु कर दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी नहीं होगी। उम्मीवारों की पहली सूची अगले दो-तीन दिनों में जारी हो सकती है। यह जानकारी मध्य प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार को हुए बैठक में 8 से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है, इन नामों पर अंतिम सहमति बनने के बाद आलाकमान नामों का ऐलान कर देगी।
Read More: अगर आप भी पहली बार करने जा रहे वोट, तो जान लें ये जरूरी नियम वरना नहीं कर पाएंगे मतदान
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अब तक लोकसभा उम्मीदवारों की 6 सूची जारी करते हुए 146 उम्मदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं, भाजपा ने सिर्फ दो सूची कर अपने 182 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

Facebook



