सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- सवाल ये नहीं कि कौन कार्रवाई कर रहा, कौन नहीं, अवैध उत्खनन बंद हो

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- सवाल ये नहीं कि कौन कार्रवाई कर रहा, कौन नहीं, अवैध उत्खनन बंद हो

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुरैना: सियासी सरगर्मी के बीच सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की। मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अवैध उत्खनन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कौन कार्रवाई कर रहा, कौन नहीं कर रहा है यह सवाल नहीं है, चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन बंद होना चाहिए। सरकार को वैध खदानों से राजस्व मिलता है, अवैध से नहीं।

Read More: यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पर पुलिस ने की कार्रवाई, राजधानी में कर रहे थे जबरदस्त प्रदर्शन

इस दौरान सांसद सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के 5 जिलों को एंबुलेंस मिले हैं। अशोकनगर और मुंगावली के लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार कराए जा रहे हैं।

Read More: 7th Pay Commission : कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन में होगा भारी इजाफा ! एरियर का भी होगा भुगतान, आ गई अहम बैठक की तारीख

बता दें कि वन विभाग की टीम गश्त पर निकली थी, इस दौरान उनकी टीम ने पठानपुरा के पास अवैध रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया। जब्त वाहन को लेकर खनिज विभाग की टीम करीब के ही देवगढ़ थाने के लिए रवाना हुई, तभी लहोरी के पुरा गांव के पास 100 से ज्यादा लोगों ने सड़क पर झाड़ियां और पत्थर रखकर उनका रास्ता रोका और ट्रैक्टर ट्राली छीन ली। इसी दौरान पीछे आ रही श्रद्धा पांढरे की गाड़ी को भी रेत माफिया ने घेरकर उस पर हमला कर दिया, जिसमें SAF का एक जवान घायल हो गया।

Read More: पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति लीटर 25-25 रुपए हो जाएंगे कम, दिग्विजय सिंह ने बताया ये फॉर्मूला, कहा- मोदी सरकार यानी महंगाई की सरकार