नागदा नया जिला घोषित,आरटीओ ने जारी किया नंबर

नागदा नया जिला घोषित,आरटीओ ने जारी किया नंबर

नागदा नया जिला घोषित,आरटीओ ने जारी किया नंबर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: June 17, 2019 8:35 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में नागदा को नया जिला घोषित किया है। नागदा मध्यप्रदेश का 53वां जिला बना है। नए जिले की घोषणा के बाद इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गई हैं। नए बनने वाले जिले नागदा के लिए आरटीओ ने वहानों के रजिस्ट्रेशन के लिए नंबर जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- नगर-निगम अधिकारियों से थाना प्रभारी की जोरदार बहस, टैक्स वसूलने गई …

नागदा के लिए आरटीओ का नंबर होगा एमपी 71, हिंदी में मप्र ७१ । नागदा जिले में अब से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में एमपी 71 नंबर का उपयोग किया जाएगा। अब से पहले के रजिस्टर्ड वाहनों में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं होगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- भारतीय मानक ब्यूरो का वैज्ञानिक रिश्वत लेते गिरफ्तार, मेडिसिन लाइसे…

बता दें कि नागदा मध्यप्रदेश का 53 वां जिला है। इसके पहले प्रदेश में कुल 52 जिले थे। वर्तमान में नागदा भारत के राज्य मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला के अंतर्गत स्थित है। यह शहर चम्बल नदी के तट पर बसा है। मध्यप्रदेश में वर्तमान में तहसीलों की कुल संख्या 341 है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eepV3BH9iaQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में