मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष का नाम तय, सुबह 10 बजे दाखिल करेंगे नामांकन

मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष का नाम तय, सुबह 10 बजे दाखिल करेंगे नामांकन

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 03:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल। गिरीश गौतम मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब से बीजेपी से विधायक हैं। गिरीश गौतम सुबह 10 बजे विधानसभा में नामांकन दाखिल करेंगे।

पढ़ें- कांग्रेस विधायक और उनके तीन बेटों को हुई जेल, इस मामले में कोर्ट ने…

बता दें कि आज बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से भी मुलाकात करेंगे । MP विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विंध्य से 3 नामों पर चर्चा चल रही थी। गिरीश गौतम, केदार शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला दावेदारों की रेस में शामिल थे।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखा पत्र, 234 करोड़ के प्रस्तावों को

विधानसभा के नए अध्यक्ष को लेकर कल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और CM शिवराज सिंह चौहान के बीच लंबी चर्चा हुई थी। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली में आज पदाधिकारियों की बैठक में भी शामिल होंगे ।