झीलों की नगरी पहुंचे नेपाल के राजदूत, सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने आयोजित किए कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

झीलों की नगरी पहुंचे नेपाल के राजदूत, सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने आयोजित किए कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

  •  
  • Publish Date - June 2, 2019 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

भोपाल। राजधानी पहुंचे नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने भारत के साथ मजबूत संबंधों को जारी रखने की प्रतिबध्दता दोहराई है। चीन से बढ़ती दोस्ती पर नेपाली राजदूत ने कहा कि भारत से नेपाल के पुराने रिश्ते हैं और हमारी यही कोशिश है
कि यह ऐसे ही अच्छे बने रहेंगे ।

ये भी पढ़ें- पुलिस ​विभाग में बंपर तबादले, 37 IPS अफसरों का ट्रांसफर, बदले गए कई…

भारत- नेपाल के बीच व्यापार के साथ पर्यटन और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए एक कार्यक्रम में नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने शिरकत की। आचार्य ने इस दिशा में दोनों देशों में बेहतर संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया है।

ये भी पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में बदला ओपीडी का समय, कमलनाथ ने कहा ‘राइट टू हेल्…

भारतीय मुद्रा 500 और 2000 के नोट नेपाल में न चलने पर आचार्य ने कहा कि भारत और नेपाल सरकार ने आपसी सहमति से ये निर्णय लिया है।