नान घोटाला, आईएएस अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

नान घोटाला, आईएएस अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

नान घोटाला, आईएएस अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: April 29, 2019 8:22 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाला मामले में आरोपी IAS अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। अनिल टुटेजा नॉन में MD रहें हैं। उन्हें अग्रिम जमानत मिलने का यह मतलब हुआ कि फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी।

कोर्ट में टुटेजा के वक़ील अवि सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अनिल टुटेजा के ख़िलाफ़ सीधे तौर पर कोई साक्ष्य नहीं है। उनके खिलाफ न कोई एफआईआर हुई है और न ही उनसे कोई रिकवरी हुई है। साथ ही जांच भी अधूरी है। वकिल ने कोर्ट के सामने मामले में रिइनवेस्टिगेशन करवाने की मांग की है।

बता दें कि नान घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में कई जनहित याचिका दाखिल हैं। बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने फरवरी 2015 को राज्य में नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर छापा मार कर करोड़ों रुपए बरामद किए थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019, पोलिंग बूथ में बस घुसी, बड़ा हादसा टला 

इस मामले में दो आईएएस अफसर समेत 18 अधिकारियों-कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया था। इनमें से 15 के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। कई अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार भी किए गए।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"