रायगढ़। प्रदेश में आयकर विभाग के छापे को लेकर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं ने मर्यादा की सीमाएं लांघ दी। पुतला दहन से रोक रहे दो पुलिस कर्मियों के साथ NSUI के प्रदेश सचिव राकेश पांडेय ने झूमाझटकी और हाथापाई तक कर दी।
ये भी पढ़ें- Watch Video: खतरों का खिलाड़ी बनना NMDC कर्मचारी को पड़ा भारी, जहरी…
इतना ही नहीं एक आरक्षक को तो NSUI के प्रदेश सचिव राकेशष पांडेय ने धक्का देकर गिरा दिया। सोशल मीडिया में जब तस्वीरें वायरल हुई तो लोगों ने इसकी जमकर निंदा की।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाने से एक दिन पहले लापता हुई GGU की छात…
मामला बढता देख पुलिस ने इस मामले में आरक्षक विजय ध्रुव की शिकायत पर राकेश पांडेय के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।