सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर गोपाल भार्गव का बड़ा बयान, कहा- अब कहने को क्या रह गया है, क्या है मायने?

सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर गोपाल भार्गव का बड़ा बयान, कहा- अब कहने को क्या रह गया है, क्या है मायने?

  •  
  • Publish Date - March 10, 2020 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल: सीएम कमलनाथ सरकार सुरक्षित है या नहीं यह लोगों के लिए सोचनीय प्रश्न बना हुआ है, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पल पल घटनाक्रम बदल रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि कमलनाथ सरकार पर गिरने का संकट बरकरार है। इसी बीच मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है। भार्गव ने कहा है कि कमलनाथ का लंबा राजनीतिक करियर रहा है। उन्हें वर्तमान हालात को देखते हुए उन्हें समझ जाना चाहिए कि अब उनके पास सरकार बनाने के लिए संख्या बल नहीं है।

Read More: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- कमलनाथ सरकार की उल्टी गिनती शुरू, सिंधिया के भाजपा प्रवेश को लेकर कही ये बात…

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गोपाल भार्गव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने के सवाल पर कहा कि सिंधिया समर्थकों ने तो अपना इस्तीफा सौंप दिया है और वे अब जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। बात सिंधिया की है तो उनके भाजपा में प्रवेश को लेकर अब कहने को क्या रह गया है? उन्होंने भाजपा विधायकों को शिफ्ट किए जाने को लेकर कहा कि सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव की बैठक के लिए होली के लिए बुला लिया गया था, जिसके चलते वे त्योहार नहीं मना पाए थे। अब वे त्योहार मनाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

Read More: मध्यप्रदेश में शुरू हुआ विधायकों के लुकाने छिपाने का खेल, बीजेपी और कांग्रेस अपने विधायकों को बाहर ले जाने की तैयारी

वहीं, दूसरी ओर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कमलनाथ सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर कहा कि आ जाएं तो अच्छा है।

Read More: सियासी सरगर्मी के बीच सीएम कमलनाथ बोले- चिंता की बात नहीं, जानिए क्या है मायने?

शोभा ओझा ने दावा करते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार पूरी तरह सेफ है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस विधायक कमलनाथ सरकार के समर्थन में ही वोट करेंगे। इस बैठक में हिस्सा लेकर बाहर निकले कई विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से बुलाई गई आज की बैठक में 94 विधायक पहुंचे थे।