लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा कराने की मांग पर विपक्ष का हंगामा, धर्मजीत सिंह ने कहा- एसपी को विधायकों से बात करने की तमीज नहीं
लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा कराने की मांग पर विपक्ष का हंगामा, धर्मजीत सिंह ने कहा- एसपी को विधायकों से बात करने की तमीज नहीं
रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर संयुक्त विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी ।
पढ़ें- डॉ. ए फरिश्ता के घर और अस्पताल में आयकर का छापा, CRPF जवानों के पहरे में चल रही कार्रवाई
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा और अन्य सदस्यों ने शून्यकाल में प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का अमला उठाया और इस पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर काम रोक कर चर्चा कराने को मांग की । भाजपा सदस्यों ने कहा कि हत्या, रेप ,डकैती ,लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है । पुलिस पर से लोगों का भरोसा टूट गया है ।
पढ़ें- भिलाई में OSD के निवास पर आईटी का छापा, BSNLसे प्रतिनियुक्ति पर आबक…
भाजपा सदस्य ने इस दौरान गृहमन्त्री के सदन से उठकर जाने पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि इससे पता चलता है सरकार इसको लेकर कितनी गंभीर है । बसपा सदस्य केशव चंद्रा ने भी बिगड़ी कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की । धर्मजीत सिंह ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष, IAS अफसर के घर चोरी हो रही है ।
पढ़ें- भिलाई में OSD के निवास पर आईटी का छापा, BSNLसे प्रतिनियुक्ति पर आबक…
एसपी को विधायकों से बात करने की तमीज नहीं है । मन्त्रियों के फोन जाने पर आरोपियों की धाराएं बढ़ा दी जाती हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 59 पुलिस वालों को खुदकुशी करना पड़े तो समझ लीजिए कि स्थिति कतनी गंभीर है ।

Facebook



